UP NEWS: गन्ना किसानों की मांग; इस वर्ष गन्ना आईपीएल चीनी मिल खड्डा को आवंटित करने की मांग

खड्डा। सहकारी गन्ना समिति खड्डा परिसर में शुक्रवार को सेंटर आवंटन के लिए गन्ना संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसमें किसानों ने क्षेत्र का गन्ना आईपीएल चीनी मिल खड्डा को आवंटित करने की मांग की।



गन्ना विकास परिषद खड्डा के अध्यक्ष सुप्रीयमय मालवीय, गन्ना समिति के चेयरमैन श्रीकिशुन यादव, सचिव प्रहलाद, वरिष्ठ निरीक्षक पवन, आइपीएल चीनी मिल खड्डा के गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार की मौजूदगी में गडौरा, ढाढ़ा, रामकोला, पिपराइच आदि चीनी मिल के प्रतिनिधियों ने गन्ना आवंटन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इस दौरान किसान रामसहाय दूबे, प्रभु मद्धेशिया, निलेश, विनोद आदि ने गन्ना क्रय केंद्र सोहगीबरवा, शिवपुर, हरिहरपुर, बाल गोविंंद छपरा, डोमा, मदनपुर, कलनही, शिवदत्त छपरा, परशुरामपुर, शेषर छपरा, परसौनी गन्ना क्रय केंद्र का गन्ना आईपीएल चीनी मिल खड्डा को देने की मांग की। किसानों ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की मांग पर आइपीएल चीनी मिल की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। ऐसे में इस मिल को गन्ना उपलब्ध कराना आवश्यक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों