जोधपुर में ‘तरंग शक्ति’: रक्षा मंत्री ने किया भारत का सबसे बड़ा हवाई अभ्यास शुरू, वैश्विक रक्षा प्रदर्शनी का भी उद्घाटन

भारतीय वायुसेना के अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का उद्घाटन गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जोधपुर में किया। यह बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास 14 सितंबर तक चलेगा और इसमें कई देशों की वायुसेनाएं भाग ले रही हैं। ‘तरंग शक्ति’ केवल वायुसेना की ताकत और क्षमताओं का प्रदर्शन ही नहीं करेगा, बल्कि रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग के प्रमुख उत्पादों और तकनीकों को भी प्रदर्शित करेगा।
इस अवसर पर जोधपुर में ‘भारत रक्षा विमानन प्रदर्शनी’ (आईडीएएक्स) का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें विभिन्न रक्षा उत्पाद और प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की स्वदेशी क्षमताओं को वैश्विक दर्शकों के सामने पेश करना है। इसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), एयरोस्पेस डिजाइन निदेशालय और कई निजी उद्योगों ने अपने उपकरणों और तकनीकों का प्रदर्शन किया।
तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में आरएफ गन, हाई एल्टीट्यूड छद्म उपग्रह (एचएपीएस), एयर-लॉन्च फ्लेक्सिबल एसेट, और स्मार्ट ग्लास तकनीक जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा, मानव रहित हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए विशेष उपकरण भी दिखाए जा रहे हैं। यह प्रदर्शनी भारत की बढ़ती एयरोस्पेस क्षमता को दर्शाने के साथ-साथ विदेशी कंपनियों के साथ संभावित सहयोग को भी बढ़ावा देगी।
भारतीय रक्षा कौशल का प्रदर्शन
‘तरंग शक्ति’ के जरिए भारतीय वायुसेना न केवल अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन कर रही है, बल्कि भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों और तकनीकों का भी प्रचार कर रही है। रक्षा मंत्री ने इस कार्यक्रम को भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया, जहां उद्योग जगत और सरकार मिलकर देश की रक्षा ताकत को और सशक्त बना रहे हैं।