India Squad ICC Women’s T20 WC 2024: भारत की वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप टीम का खुलासा, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी चुने गए

India Squad ICC Women’s T20 WC 2024: भारत की वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप टीम का खुलासा, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी चुने गए

Women T20 World Cup 2024: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत ने टीम की घोषणा कर दी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ यंग प्लेयर्स को भी मौका मिला है. स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा टीम इंडिया में शामिल हैं. राधा यादव और जेमिमा रोड्रिग्ज को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का 3 अक्टूबर से आगाज होगा. भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड महिला टीम से है. यह मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होना है.

भारत ने हरमनप्रीत कौर को कप्तानी सौंपी है. टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा को मौका दिया है. इनके साथ-साथ जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष और यष्टिका भाटिया को भी मौका मिला है. पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, हेमलता, शोभना और राधा यादव को भी मौका दिया गया है. टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया कुल 4 ग्रुप मैच खेलेगी. इसमें से 3 मैच दुबई में और एक मैच शारजाह में खेला जाएगा.

भारत का पाकिस्तान से 6 अक्टूबर को होगा सामना –

भारत और पाकिस्तान के मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. टीम इंडिया 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर होगी. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच शारजाह में 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं इससे पहले एक मैच श्रीलंका से होगा. यह मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा.

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों