अमोड़ा में अम्बेडर मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो पक्षों में बवाल ग्रामीणों में आक्रोश कार्रवाई की मांग

Screenshot_20250615-075135

अमोड़ा में अम्बेडर मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो पक्षों में बवाल ग्रामीणों में आक्रोश कार्रवाई की मांग

आनंद पब्लिक महराजगंज
रंजीत मोदनवाल

घुघली थाना क्षेत्र अमोड़ा में शनिवार रात में कुछ मनबड़ो ने अम्बेडकर मूर्तिको तोड़ दिया और मुंह के ऊपर कालीख पोत दिया एक स्थान पर दो मूर्तियों की स्थापना हुई एक गौतमबुद्ध व दूसरा भीमराव अंबेडकर जिस कों तोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है शिकायत पर पहुंची पुलिस फोर्स दोषियों को किया गिरफ्तार ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है दोषी के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ग्रामीणों ने बताया यदि कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण का एकजुट होगा डीएम और एसपी का दरवाजा खट आएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों