अमोड़ा में अम्बेडर मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो पक्षों में बवाल ग्रामीणों में आक्रोश कार्रवाई की मांग

अमोड़ा में अम्बेडर मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो पक्षों में बवाल ग्रामीणों में आक्रोश कार्रवाई की मांग
आनंद पब्लिक महराजगंज
रंजीत मोदनवाल
घुघली थाना क्षेत्र अमोड़ा में शनिवार रात में कुछ मनबड़ो ने अम्बेडकर मूर्तिको तोड़ दिया और मुंह के ऊपर कालीख पोत दिया एक स्थान पर दो मूर्तियों की स्थापना हुई एक गौतमबुद्ध व दूसरा भीमराव अंबेडकर जिस कों तोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है शिकायत पर पहुंची पुलिस फोर्स दोषियों को किया गिरफ्तार ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है दोषी के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ग्रामीणों ने बताया यदि कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण का एकजुट होगा डीएम और एसपी का दरवाजा खट आएंगे ।