यूपी के टाप 10 जिलाधिकारियो की सूची, महराजगंज डीएम को मिली पहली रैंक

यूपी के टाप 10 जिलाधिकारियो की सूची,महराजगंज डीएम को मिली पहली रैंक
रिपोर्ट मुकेश चंद्र श्रीवास्तव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2025 के लिए सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी की है।प्रशासनिक कार्यकुशलता, जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, जनकल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन, विकास और राजस्व संग्रह के आधार पर टॉप 10 जिलाधिकारियों (डीएम) की सूची मंगलवार को जारी किया गया है।
इस रैंकिंग में महाराजगंज के डीएम संतोष कुमार शर्मा ने 9.63 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जबकि अयोध्या दूसरे और जालौन तीसरे स्थान पर रहा। यह रैंकिंग राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से तय की गई है, जो जिलों के प्रदर्शन का आकलन करने का एक प्रभावी डिजिटल उपकरण है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इन डीएम ने अपने जिलों में जन शिकायतों के त्वरित निवारण, विकास परियोजनाओं को गति देने और राजस्व संग्रह में उत्कृष्टता दिखाई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को जनता की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए महत्वपूर्ण बताया है।
जालौन के डीएम राजेश कुमार पांडेय ने राजस्व और विकास में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया। बरेली और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों ने भी विकास और प्रशासनिक दक्षता में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की. यह रैंकिंग न केवल डीएम की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि जिलों में समग्र विकास को प्रोत्साहित करती है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन करके अपने जिले में जनता की संतुष्टि के लिए काम करना चाहिए और सीएम डैशबोर्ड भी उसका मानक है। सीएम डैशबोर्ड, जिसे डैशबोर्ड फॉर एनालिटिकल रिव्यू ऑफ प्रोजेक्ट्स एक्रॉस नेशन के नाम से भी जाना जाता है।
यह सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बेहतर कार्यान्वयन को ट्रैक करता है।स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, विकास और राजस्व जैसे क्षेत्रों में जिलों के प्रदर्शन का विश्लेषण करता है। डैशबोर्ड के जरिए 106 प्रमुख परियोजनाओं के आधार पर डीएम और डिवीजनल कमिश्नरों की रैंकिंग की जाती है।
यूपी के टॉप 10 जिलाधिकारी
महाराजगंज- संतोष कुमार शर्मा,जालौन- राजेश कुमार पांडेय,लखीमपुर खीरी -दुर्गा शक्ति नागपा,लबरेली – अविनाश सिंह,शाहजहांपुर – धर्मेंद्र प्रताप सिंह,श्रावस्ती – अजय कुमार द्विवेदी,कुशीनगर – महेंद्र सिंह तंवर,ललितपुर- अक्षय त्रिपाठी,हरदोई- अनुनय झा,मुजफ्फरनगर – उमेश मिश्रा।
यूपी में सीएम डैशबोर्ड व्यवस्था 30 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की थी। यह एक सिंगल विंडो स्टेट डैशबोर्ड है, जो एआई और मशीन लर्निंग पर आधारित है, जिसमें एआई एडवांस्ड एनालिटिक्स (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग करके कल्याणकारी योजनाओं, विभिन्न विभागों और सरकारी एजेंसियों की महत्वपूर्ण योजनाओं व परियोजनाओं की निगरानी की जाती है
सीएम डैशबोर्ड का उद्देश्य:सीएम डैशबोर्ड का उद्देश्य जिलों के बीच प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना और विकास कार्यों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस रैंकिंग के लिए शासन स्तर पर जिलों के प्रशासनिक कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाती है और योजनाओं के वास्तविक प्रभाव का मूल्यांकन किया जाता है।