श्याम महोत्सव में झूमे श्रद्धालु, निशान यात्रा और भजनों ने बांधा भक्ति रस

86b2d781-1fba-437a-8cce-495e07a3

आनंद पब्लिक, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)

ठूठीबारी/महराजगंज। ठूठीबारी कस्बे में श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्याम महोत्सव का आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गोंडा से आईं प्रसिद्ध भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने गणेश वंदना से किया, जिनकी भावपूर्ण प्रस्तुति ने कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया।

दीपिका मिश्रा और भजन गायक कुमार आदर्श ने ‘हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है’ और ‘मुझे अगर तेरा सहारा न मिलता खाटू श्याम’ जैसे भजनों की सजीव प्रस्तुतियों से सैकड़ों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे आयोजन स्थल को खाटू श्याम की आकर्षक झांकी से सजाया गया था, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

सुबह राधा कृष्ण मंदिर परिसर से भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें फूलों से सजे रथ पर श्याम बाबा को विधिवत विराजमान किया गया। यात्रा कोतवाली रोड, चने चौराहा और बस स्टैंड तिराहा होते हुए नौतनवा रोड स्थित मैरेज हॉल तक पहुँची। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु निशान लेकर कतारबद्ध होकर साथ चल रहे थे।

श्याम बाबा के जयकारों से पूरा कस्बा भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा के मार्ग में स्थानीय समाजसेवियों और प्रमुख नागरिकों ने जगह-जगह स्वागत कर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज को एकजुट करने वाले सांस्कृतिक आयोजन के रूप में भी सराहनीय रहा। श्रद्धा, भक्ति और संगीत की त्रिवेणी में डूबा ठूठीबारी, श्याम बाबा के रंग में रंगा नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों