गाजियाबाद में पत्नी पर लगा घरेलू हिंसा का आरोप, पति ने दर्ज कराया केस
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक युवक ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। युवक, जो वर्क फ्रॉम होम कर रहा है, का कहना है कि उसकी पत्नी घर का सारा काम उसी से करवाती है और विरोध करने पर मारपीट तक करती है।
शादी और शिकायत दर्ज होने का मामला
पीड़ित युवक मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है और उसकी शादी पिछले साल 10 मार्च को लखनऊ की एक युवती से हुई थी। बढ़ती परेशानियों के कारण उसने नंदग्राम थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
परिवार भी झेल रहा परेशानी
युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी न केवल उसे बल्कि उसकी मां को भी घरेलू कार्य करने के लिए मजबूर करती है। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने कानूनी मदद लेने का फैसला किया।