दमोह: फसल कटाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप पलटा, महिला की मौत, 20 घायल

दमोह जिले के रनेह-पटेरा मार्ग पर मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दूसरी घटना दमोह-छतरपुर हाईवे पर हुई, जहां एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे पांच मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
रनेह थाना क्षेत्र के सिंगरामपुरा के पास शनिवार सुबह मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 20 मजदूर घायल हो गए और एक महिला मजदूर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने एक निजी स्कूल बस के माध्यम से सभी घायलों को हटा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि ये सभी मजदूर कटनी जिले के सलैया गांव के रहने वाले हैं, जो फसल कटाई करने के लिए दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र के तिदनी गांव जा रहे थे। सिंगरामपुरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी मजदूर घायल हो गए।
हादसे में सलैया निवासी 52 वर्षीय सरोजबाई पति हीरा सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा मजदूर रश्मि, कविता, हीरा, आनंद, निजाम, खज्जू, सकून सहित कुल 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। सूचना मिलने के बाद हटा एसडीएम राकेश मरकाम और थाना प्रभारी चंदन सिंह भी मरीजों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।
ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में दमोह-छतरपुर हाईवे पर इमलाई माइसेम सीमेंट फैक्ट्री के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक सहित पांच मजदूर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डायल-100 और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पायलट अरविंद और ईएमटी हरिराम ने सभी घायलों को तुरंत दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल मजदूरों में सिमरी निवासी अशोक (35), लोको निवासी परम (35), इमलिया निवासी जयकुमार (20), इमलिया निवासी भानु (19) और इमलिया निवासी भरत (25) शामिल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। ये सभी मजदूर काम पर जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर दमोह आ रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।