Delhi: तेज रफ्तार जल बोर्ड टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत

Delhi: तेज रफ्तार जल बोर्ड टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत

दक्षिण-पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में जल बोर्ड के तेज रफ्तार टैंकर ने किशोर को बुधवार दोपहर को रौंद दिया। किशोर को एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के समय किशोर साइकिल चला रहा था।

वारदात के बाद आरोपी टैंकर चालक मौके पर ही टैंकर छोड़ कर फरार हो गया। जैतपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर आरोपी टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी का टैंकर जब्त कर दिया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 वर्षीय अंकित अपने परिवार के साथ डी-601, इस्माइलपुर रोड, छोटा गुरुद्वारा के पास, जैतपुर इलाके में रहता था। अंकित घर के पास ही नाला रोड पर साइकिल चलाने के लिए घर से दोपहर करीब 1:06 बजे गया था। वहां साइकिल चलाते हुए पीछे से आए जलबोर्ड के टैंकर ने अंकित को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अंकित टैंकर के पिछले टायर की चपेट में आ गया। पहिया उसके सिर पर टायर चढ़ गया।

टैंकर चलाक हादसे के बाद टैंकर को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने अंकित की पहचान कर उसके परिजनों और पुलिस को हादसे की सूचना दी। जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्स ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैतपुर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 281/106 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों