चंदौली में ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, चार की मौत, सात घायल

Chandauli Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी बोलेरो, भीषण हादसे में बच्‍ची समेत 4 लोगों की मौत; सात घायल - truck hits car four people killed seven injured in chandauli

 

चंदौली जिले के नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास गुरुवार देर रात ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

 

यह हादसा तब हुआ जब शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद बोलेरो सवार सोनभद्र के रेणुकूट के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 12 बजे जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गया, जिससे बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सभी यात्री उसमें फंस गए।

 

ग्रामीणों और पुलिस ने बचाए लोग

 

दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बोलेरो में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

 

मृतकों की पहचान:

 

1. इश्तखार अहमद उर्फ प्रधान (45), पालपुर चकिया निवासी

 

 

2. अख्तर अंसारी (50), करमहट्टी, कोलकाता निवासी

 

 

3. हकीमुन निशा (35), पत्नी शाहजहां

 

 

4. सायना (07), पुत्री राजा

 

गंभीर रूप से घायल लोग:

 

नूर अहमद (कोलकाता निवासी)

 

रोशन आरा (पत्नी शाहिद)

 

साबरा खातून (पत्नी अनवर अली)

 

अफसाना खातून (पत्नी नूर अहमद)

 

दो, पांच और आठ साल की तीन बच्चियां

 

 

ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

 

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। नौगढ़ थाना प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों