प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर बेकाबू कार मकान में घुसी, 4 की मौत
प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बबुरहा मोड़ के पास तेज रफ्तार महिंद्रा कार चालक की झपकी के कारण अनियंत्रित हो गई और एक मकान में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मकान में सो रहे दंपती भी घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए और तेज धमाके की आवाज आई, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायलों को कार से निकालने के लिए दरवाजे तोड़ने पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा।
पुलिस के अनुसार, कार में सात लोग सवार थे, जो संगम स्नान कर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। अचानक चालक की झपकी लगने से कार बेकाबू होकर मनोज ओझा के मकान में घुस गई। हादसे में कार सवार सनाउल अंसारी उर्फ राजू (25), अभिषेक कुमार सिंह (24), सौरभ गुप्ता (26) और चालक अभिषेक ओझा (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
अन्य घायल यात्रियों में रोहित कुमार सिंह (24), आकाश (35) और रुपेश (22) शामिल हैं। मकान मालिक मनोज ओझा और उनकी पत्नी रेनू भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने कार को हाइड्रा की मदद से हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक दुर्घटना ने चार परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है।