पटना में गंगा नदी में बड़ा हादसा, 8 युवक डूबे, 4 की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को गंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया। कलेक्ट्रेट घाट पर वॉलीबॉल खेलते समय आठ युवक गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें तीन युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि चार की मौत हो गई। एक नाबालिग अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के मुताबिक, कुछ युवक गंगा नदी के किनारे वॉलीबॉल खेल रहे थे। खेल के दौरान अचानक गेंद नदी में चली गई, जिसे निकालने के लिए कुछ युवक पानी में उतरे। धीरे-धीरे वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बाकी युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते सभी आठ युवक डूब गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन और मृतकों की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चार युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक नाबालिग की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
परिजनों में मचा कोहराम
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन घाट पर रो-रोकर अपने बच्चों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लोगों से गंगा नदी के पास सतर्क रहने की अपील की है।