मुजफ्फरनगर: कर्ज में डूबे किसान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
गन्ना भुगतान न होने से था परेशान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के झिंझाना क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, किसान आजाद (50), निवासी पुरमाली गांव, का शव उसके खेत में मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि गन्ना बकाया भुगतान न मिलने से आजाद भारी तनाव में था। उसका थानाभवन मिल पर लगभग दो लाख रुपये बकाया था।
- वह बेटी की स्कूल फीस (₹40,000) नहीं भर पा रहा था।
- पत्नी की बीमारी का इलाज नहीं करवा पा रहा था।
- बैंक और सहकारी समिति का कर्ज भी सिर पर था।
- परेशान होकर शराब पीने लगा था।
घटनास्थल पर खून से लथपथ मिला शव
मंगलवार को किसान आजाद अपने खेत पर काम करने गया था, जहां दो मजदूर भी मौजूद थे। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। मजदूर मौके पर पहुंचे तो देखा कि आजाद का शव खून से लथपथ पड़ा था।
सरकार से सहायता की मांग
परिजनों ने सरकार से गन्ना किसानों की स्थिति सुधारने और कर्जमाफी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।