यूपी विधान मंडल बजट सत्र: सीएम योगी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों
विधान परिषद में विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों के व्यवहार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करना एक परंपरा बन गई है, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।
महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार का आरोप
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर महाकुंभ 2025 को लेकर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि आयोजन में अव्यवस्था होती, तो क्या 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान करने आते? दुनिया भर से लोग सनातन संस्कृति के इस महोत्सव में भाग लेने आ रहे हैं, लेकिन सपा इसे लेकर भ्रम फैला रही है।
शिक्षकों की पुरानी पेंशन पर बहस जारी
इससे पहले विधान परिषद सदस्य ध्रुव त्रिपाठी ने शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की मांग उठाई। हालांकि, 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने पर कोई निर्णय नहीं हो सका। साथ ही, उन्होंने नियमित अंशदान न काटने का मुद्दा भी उठाया।
सत्र स्थगित, बैठक जारी
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद विधान परिषद की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई।