DU: DSEC के फेयर में मिलेगा इंटर्नशिप का मौका, 50+ कंपनियां रहेंगी शामिल

DU: DSEC के फेयर में मिलेगा इंटर्नशिप का मौका, 50+ कंपनियां रहेंगी शामिल

दिल्ली विश्वविद्यालय का दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज छात्रों को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप प्राप्त करने के दरवाजे खोल रहा है।  कॉलेज मंगलवार (25 फरवरी) को इंटर्नशिप फेयर 8.0 आयोजित करने जा रहा है। इसमें 50 से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियां कैंपस पहुंच रही हैं। खास बात यह है कि इस फेयर में अमर उजाला नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। इस फेयर में छात्रों को 10 हजार से लेकर 25 हजार तक के स्टाइपेंड की इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त होंगे।

दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से इंटर्नशिप फेयर 8.0 का आयोजन किया जा रहा है। यह दिल्ली एनसीआर में सबसे पंसद किए जाने वाले इंटर्नशिप मेले में से एक है। 50 से अधिक कंपनियों, गैर सरकारी संगठनों और स्टार्टअप्स के साथ मार्केटिंग, वित्त, मानव संसाधन और ग्राफिक डिजाइन जैसे क्षेत्रों में इंटर्नशिप की पेशकश करते हुए यह मेला सभी शैक्षिक पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए अविश्वसनीय अवसर प्रदान करता है।

फेयर 8.0 में ईजमाईट्रिप, स्टबबोर्न फैक्ट्री, कैपिटएनबुल्स और जीएससी एसोसिएट्स जैसी शीर्ष कंपनियों के साथ-साथ विशालाक्षी फाउंडेशन और वेल बीइंग फाउंडेशन जैसे एनजीओ भी शामिल होंगे।

इंटर्नशिप फेयर में इस साल की सबसे ज्यादा इंटर्नशिप एआईएम इंडिया की ओर से दिया जा रहा है। यह कंपनी मार्केटिंग, एचआर और फाइनेंस में 25 हजार रुपये प्रति माह की इंटर्नशिप ऑफर करेगा।

वहीं औसतन 10 हजार से 15 हजार रुपये स्टाइपेंड के ऑफर मिलेंगे। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो भावना पांडेय ने कहा कि इस तरह के मेले से छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है। यह फेयर यह सुनिश्चित करता है कि  छात्र उद्योग से जुड़े लोगों के साथ सीधे बातचीत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों