SRN में बना विश्व रिकॉर्ड: किडनी से निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी पथरी, पहले 13 CM थी सीमा

SRN में बना विश्व रिकॉर्ड: किडनी से निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी पथरी, पहले 13 CM थी सीमा

एसआरएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में जटिल ऑपरेशन कर किडनी से 14 सेमी की पथरी निकाली गई है। डॉक्टरों का दावा है कि यह संभवत: विश्व में अब तक किडनी से निकाली गई सबसे बड़ी पथरी है। इससे पहले 2004 में मुंबई के डॉ. हेमेंद्र शाह ने 13 सेमी की पथरी किडनी से निकाली थी।

पेट दर्द और यूरिन की समस्या से जूझ रही थी गुलाब चंद्र
मिर्जापुर निवासी गुलाब चंद्र (42) आठ महीने से पेट दर्द और यूरिन की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि किडनी में 14 सेमी की पथरी है। इस पर वह कई अस्पताल गए। लेकिन, पथरी बड़ी होने के कारण ज्यादातर डॉक्टरों ने किडनी निकालने की सलाह दी। ऐसे में परिजन उन्हें बृहस्पतिवार को एसआरएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग लाए, जहां जांच की गई तो पता चला कि किडनी में 14 सेमी के साथ ही यूरिनरी ट्रैक्ट में भी कई छोटी-छोटी पथरियां थीं।

किडनी को बचाना था बड़ी चुनौती
यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. दिलीप चौरसिया के नेतृत्व में नेफ्रोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट और अन्य विशेषज्ञों के सहयोग से शुक्रवार को ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। टीम में डॉ. श्रीश मिश्रा, डॉ. दीपक गुप्ता और डॉ. अर्चित सभरवाल भी शामिल रहे। ऑपरेशन जटिल था। क्योंकि, इतनी बड़ी पथरी निकालने के दौरान किडनी को बचाना बड़ी चुनौती थी।
दो दिन रखा गया निगरानी में
चीरा (स्प्लिट ओपेन) विधि से ऑपरेशन से पथरी पूरी तरह से हटाई गई। इसके बाद मरीज को दो दिन निगरानी में रखा गया। अब उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पेट के रास्ते से अस्थायी ड्रेनेज ट्यूब लगाई गई है, जो तीन दिन बाद हटा दी जाएगी। क्रिएटिनिन सामान्य से बहुत ज्यादा थामरीज को अस्पताल लाया गया तो उसे बुखार था और किडनी के पास पस नजर आ रहा था। इसके अलावा क्रिएटिनिन सामान्य से बहुत ज्यादा था। पीसीएन ट्यूब लगाई गई तो 250 एमएल पस निकला। दाईं ओर की पथरी निकाली गई है, बाईं की बाकी है।

यह संभवत: विश्व में अब तक किडनी से निकाली गई यह सबसे बड़ी पथरी है। इससे पहले 2004 में मुंबई के डॉ. हेमेंद्र शाह ने 13 सेमी की पथरी किडनी से निकाली थी। अब यह उपलब्धि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों के नाम दर्ज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों