SRN में बना विश्व रिकॉर्ड: किडनी से निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी पथरी, पहले 13 CM थी सीमा

एसआरएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में जटिल ऑपरेशन कर किडनी से 14 सेमी की पथरी निकाली गई है। डॉक्टरों का दावा है कि यह संभवत: विश्व में अब तक किडनी से निकाली गई सबसे बड़ी पथरी है। इससे पहले 2004 में मुंबई के डॉ. हेमेंद्र शाह ने 13 सेमी की पथरी किडनी से निकाली थी।
पेट दर्द और यूरिन की समस्या से जूझ रही थी गुलाब चंद्र
मिर्जापुर निवासी गुलाब चंद्र (42) आठ महीने से पेट दर्द और यूरिन की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि किडनी में 14 सेमी की पथरी है। इस पर वह कई अस्पताल गए। लेकिन, पथरी बड़ी होने के कारण ज्यादातर डॉक्टरों ने किडनी निकालने की सलाह दी। ऐसे में परिजन उन्हें बृहस्पतिवार को एसआरएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग लाए, जहां जांच की गई तो पता चला कि किडनी में 14 सेमी के साथ ही यूरिनरी ट्रैक्ट में भी कई छोटी-छोटी पथरियां थीं।