अनूपपुर: बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने वाली 6 महिलाएं गिरफ्तार

वेंकट नगर पुलिस ने बाजार में ग्राहक बनकर चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी मो. इकबाल पिता इस्माईल शेख (उम्र 45 वर्ष), निवासी गोरखपुर वार्ड क्रमांक 14, गौरेला, जिला जीपीएम (छत्तीसगढ़) ने शिकायत दर्ज कराई कि 20 फरवरी को वे वेंकट नगर बाजार में गणेश गुप्ता की दुकान के बगल में अपना कपड़े का ठेला लगाए थे।
इसी दौरान 4-5 महिलाएं उनकी दुकान पर आईं और कपड़े दिखाने को कहा। उन्होंने महिलाओं को पैंट-शर्ट दिखाना शुरू किया, लेकिन उसी समय वे अन्य ग्राहकों को भी सामान दिखाने लगे। कुछ देर बाद, जब उन्होंने अपनी दुकान पर ध्यान दिया, तो पाया कि पांच जीन्स पैंट और तीन शर्ट, कुल मिलाकर लगभग 2700 मूल्य के, गायब थे।
इसी बीच, पूजा चौधरी (निवासी: सिहंपुर) ने बताया कि उनका पर्स चोरी हो गया, जिसमें विवो कंपनी का मोबाइल और 400 नकद थे। इसके अलावा, कपड़ा दुकानदार अखिलेश कुमार नामदेव ने भी शिकायत की कि उनकी दुकान से साड़ी सहित अन्य सामान चोरी हुआ है।
बाजार में चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने संदिग्ध महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह महिलाओं को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:
बाबी बाई, निवासी ग्राम सलका, थाना बैंकुठपुर, जिला कोरिया
- रीना बसोर, निवासी ग्राम सलका, थाना बैंकुठपुर, जिला कोरिया
- रंजीत बसोर, निवासी ग्राम सलका, थाना बैंकुठपुर, जिला कोरिया
- फुलकुंवर बसोर, निवासी चंपाझार, थाना पटना, जिला कोरिया
- सोनकुंवर बसोर, निवासी चंपाझार, थाना पटना, जिला कोरिया
- रूपा बसोर, निवासी चंपाझार, थाना पटना, जिला कोरिया
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे साप्ताहिक बाजारों में जाकर दुकानों में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करती थीं और मौका मिलते ही पर्स व मोबाइल भी उड़ा लेती थीं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का मोबाइल, पर्स, नकदी और कुल 16,000 मूल्य के कपड़े जब्त किए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी
- अमरलाल यादव
- सुखदेवराम भगत
- बलराम पेकरा
- सोनू पर्ते
- लेखनवती
- रामेश्वर सिंह