भारत की शानदार जीत: पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद नोएडा में मनी दिवाली, देखें जश्न की तस्वीरे

भारत की शानदार जीत: पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद नोएडा में मनी दिवाली, देखें जश्न की तस्वीरे

आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा। बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान पर भारत ने दूसरी धमाकेदार जीत हासिल की।

जीत के नायक विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा और उन्होंने जीत की शतकीय पारी चौका लगाकर पूरा किया, जिससे दर्शकों का जश्न का मजा दोगुना हो गया। इस जीत को नोएडा के लोगों ने दिवाली की तरह सेलिब्रेट किया।

तिरंगे के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर दर्शकों ने जमकर डांस किया व जमकर आतिशबाजी की, जिससे यह पल यादगार पलों में दर्ज हो गया। जीत के मौके पर युवाओं की टोली भारतीय तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल पड़ी और झूमती-गाती हुई इंडिया-इंडिया के नारे लगाना शुरू हो गई।

यहीं आलम शहर के अन्य बाजारों और मोहल्लों में भी देखने को मिला। जीत के जश्न में लोग भारत माता की जय के जयघोष भी लगाते नजर आए।

भारत के जीतते ही शुरू हुई आतिशबाजी
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा ही खास होता है, और जब भारत पाकिस्तान को हराता है, तो इसकी खुशी कुछ अलग ही होती है। दुबई में रविवार रात पाक के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करते ही आसमान में आतिशबाजी शुरू हो गई। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण लोगों ने जश्न की तैयारियां पहले से कर रखी थी, ताकि इस पल को यादगार बनाया जा सके।

इन सेक्टरों व सोसाइटी में लगाए गए थे बड़ी एलईडी
शहर के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में बड़ी एलईडी लगाकर निवासियों ने एक साथ बैठकर इस मैच का लुत्फ उठाया। बच्चों के साथ सोसाइटी के निवासी टीम इंडिया के ड्रेस में मैच देखने पहुंच। हाथ में तिरंगा और टीम इंडिया का ड्रेस माहौल अलग ही रंग जमा रहा था। इसी तरह से सेक्टर-120 के प्रतीक लॉरेन, सेक्टर-52, 62 जीआईपी मॉल समेत अन्य स्थानों पर मैच देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। इसके अलावा शहर के मल्टीप्लेक्स में भी भारत पाकिस्तान मैच का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

तिरंगे के साथ किया डांस, बांटी मिठाईयां
नोएडा के क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी खुशी का इज़हार दिवाली जैसा धूमधाम और उमंग के साथ मनाया। नोएडा के विभिन्न इलाकों में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर था। जैसे ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की नोएडा के निवासियों ने खुशियां सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया। लोग एक-दूसरे से गले मिलकर खुशियां मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों