नानी की डांट से नाराज होकर दो बहनें लापता, पुलिस कर रही तलाश
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नानी की डांट से नाराज होकर दो सगी बहनें घर से अचानक लापता हो गईं। शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
नानी के घर रह रही थीं दोनों बहनें
लापता हुई बहनें चौबेपुर क्षेत्र की रहने वाली थीं, लेकिन कुछ समय से अपनी नानी के घर बिठूर में रह रही थीं। बड़ी बहन (17 वर्ष) इंटरमीडिएट की छात्रा थी, जबकि छोटी बहन (14 वर्ष) हाईस्कूल में पढ़ती थी। परिवार के अनुसार, बड़ी बहन पहले से नानी के घर थी, जबकि छोटी बहन दीपावली के बाद वहां रहने आई थी और दोनों घर के कामों में हाथ बंटा रही थीं।
मोबाइल फोन तोड़ने से थीं नाराज
जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनों के पास पहले मोबाइल फोन था, लेकिन जब नानी ने उन्हें फोन पर किसी से बात करते देखा, तो गुस्से में आकर फोन तोड़ दिया। इसके बाद उनकी पढ़ाई भी रुक गई, जिससे वे परेशान थीं। शुक्रवार सुबह किसी बात पर नानी ने उन्हें डांट दिया, जिससे नाराज होकर दोनों बहनें घर से निकल गईं और वापस नहीं लौटीं।
परिवार ने की तलाश, पुलिस जुटी खोज में
जब काफी देर तक दोनों का कोई पता नहीं चला, तो नानी और मां ने उन्हें हर जगह तलाशा। कोई सफलता न मिलने पर, उन्होंने बिठूर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस दोनों बहनों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालकर जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने लापता होने से पहले किसी से बातचीत की थी या नहीं।
पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में छानबीन कर रही है और संभावित ठिकानों पर तलाश तेज कर दी गई है। परिवार और पुलिस को उम्मीद है कि दोनों बहनें जल्द ही मिल जाएंगी।