PM Modi in Bhopal Live: ‘विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश जरूरी’ – सीएम मोहन यादव

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश जरूरी है।” उन्होंने राज्य में हो रहे औद्योगिक विकास और निवेश के अवसरों पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य की भूमिका अहम है। उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया और बताया कि सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा प्रदान करेगी।

मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां बना रही है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, टेक्सटाइल, आईटी और पर्यटन क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को अनुकूल वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

क्या बोले उद्योगपति?

समिट में देश-विदेश के कई उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर अपनी रुचि जाहिर की और कहा कि राज्य में तेजी से औद्योगीकरण हो रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है, जिसमें मध्यप्रदेश की अहम भूमिका होगी। उन्होंने प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों