Delhi Fire: किराड़ी के हनुमान मंदिर में आग लगने से सो रहे पंडित की दम घुटने से मौत

22_02_2025-del3_93_23888837

किराड़ी के अगर नगर स्थित हनुमान मंदिर में आग लगने से मंदिर परिसर के एक कमरे में सो रहे पंडित वनवारी लाल शर्मा की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब दो बजे मेंदिर में आग लगने की जानकारी पड़ोसियों को मिली।

किसी तरह पुजारी अस्पताल को बचाया गया

आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। लोगों ने किसी तरह पुजारी को कमरे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर क्राइम व फारंसिक टीम ने पहुंचकर कई साक्ष्य जुटाए हैं। प्रेम नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों