पीलीभीत में खौफनाक वारदात: हमलावरों ने महिला की हत्या की, दो गंभीर घायल
पीलीभीत के नौगवां पकड़िया में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें घर में घुसे हमलावरों ने दंपती पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान दूध देने आए एक युवक पर भी हमला हुआ, जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई।
यह वारदात सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवां पकड़िया गांव की है। यहां रहने वाले 35 वर्षीय मनीराम अपनी 30 वर्षीय पत्नी पूजा और 20 दिन के बच्चे के साथ घर में मौजूद थे। तभी तीन से चार हमलावर अचानक घर में घुस आए और धारदार हथियारों से दंपती पर हमला कर दिया। पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
उसी समय, दूध देने पहुंचे गांव के ही युवक प्रियांशु पर भी हमलावरों ने वार कर दिया। उसकी गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह भी गंभीर घायल हो गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जब स्थानीय लोग घर पहुंचे तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था—पूजा का शव खून से लथपथ पड़ा था और मनीराम व प्रियांशु तड़प रहे थे।
सूचना पर सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडे फोर्स के साथ पहुंचे। बाद में एएसपी विक्रम दहिया भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
इस बीच, एक हमलावर घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचा, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। उसकी पहचान नोएडा के बिहानी इलाके के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और जांच तेजी से जारी है।