स्कूल बस पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की होशियारी से बची जान

स्कूल बस पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की होशियारी से बची जान

स्कूल बस पर फायरिंग

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि स्कूल बस पर भी दिन दहाड़े गोलियां बरसा रहे हैं| बेखौफ अपराधियों ने एक छात्रों से भरी स्कूल पर कई राउंड फायरिंग की है| बदमाशों की इस दबंगई के बीच ड्राइवर की सूझ-बूझ से छात्रों की जान बची है| अब इस मामले के बाद हड़कंप मच गया है| प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और मामले की जांच की जा रही है| दरअसल देवबंद के सर्वोदय पब्लिक स्कूल की बस शनिवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर स्कूल के 20 बच्चों को भरकर रवाना हुई|

ये बस दिवालहेड़ी गांव के बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी| लेकिन इसी दौरान जब बस मकबरा गांव से आगे रजबाहे पर पहुंचे तो कुछ बदमाशों ने उनकी बस रुकवानी चाही| बदमाश बुलट और 1 बाइक पर सवार थे. कुल 5 बदमाशों को देख ड्राइवर ने बस नहीं रोकी| ड्राइवर को पहले से ही संदेह हो गया और बस रोकने से मना कर दिया| इस बात से नाराज बदमाशों ने हवाई फायर कर धमकाने का प्रयास किया| लेकिन बस ड्राइवर ने सूझ-बूझ से काम लिया और बस की रफ्तार तेज रखी| इस पर भी बदमाशों के हौसले कम नहीं हुए|

आरोपियों बस पर कई राउंड फायर किए| बस पर अभी भी गोलियों के निशान मौजूद हैं| लेकिन ड्राइवर ने हवाई फायर के बाद भी बस नहीं रोकी| वहीं गोलियों की आवाज सुन हड़कंप मच गया| आस-पास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंच गए| हालांकि बस को तेज रफ्तार में जाते देख बदमाश मौके से फरार हो गए| अब इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है| अधिकारी भी इस मामले की जांच में जुट गए हैं| पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा|

वहीं इस हमले के बाद छात्रों के परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया| छात्रों के परिजन एक साथ इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की| देवबंद के सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया कि स्कूल बस पर फायरिंग की खबर मिली है| शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती पर कमेंट करने को लेकर ये मामला जुड़ा है| लेकिन अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है| मामले की जांच की जा रही है| इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों