जयपुर में नाबालिग ने टेलर की हत्या की: कपड़े समय पर नहीं सिलने पर हमला
जयपुर: राजधानी जयपुर के चौमूं में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग ने ट्रेलर की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने समय पर कपड़े सिलकर नहीं दिए थे। इस बात से नाराज नाबालिग ने दिनदहाड़े बुजुर्ग टेलर पर लाठी से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना का विवरण
यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे पक्का बंधा चौराहे के पास हुई। नाबालिग अपने कपड़े लेने के लिए दुकान पर गया था, लेकिन कपड़े समय पर नहीं मिलने से वह नाराज हो गया और बुजुर्ग टेलर सूरजमल प्रजापत पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में सूरजमल की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान 60 वर्षीय सूरजमल प्रजापत के रूप में हुई है, जो चौमूं का निवासी था और पक्का बंधा चौराहे के पास उसकी टेलर की दुकान थी। सूरजमल के दो बेटे और एक बेटी हैं। दोनों बेटे चौमूं में ही मिस्त्री का काम करते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। नाबालिग यूपी के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है और उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है। वह चौमूं में मजदूरी करता है।