Faridabad News: क्रिप्टोकरेंसी के जरिए साइबर ठगी के पैसे ट्रांसफर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। साइबर ठगी के रुपयों को क्रिप्टो करंसी में ट्रांसफर कराने वाले आरोपी को साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी 28 साल का विकास राजस्थान के सीकर का रहने वाला है।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह ठगी के रुपयों को क्रिप्टो करंसी यूएसडीटी में ट्रांसफर करवाता था। इसके लिए वह प्रत्येक यूएसडीटी 6 रुपये कमीशन लेता था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है।
साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर लगभग 31 लाख रुपये की ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा है। इस मामले में सेक्टर-37 निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी।
जिसमें बताया गया कि 7 जनवरी 2024 को उन्हें एक नंबर से फेडेक्स कूरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर ठग ने कॉल की। आरोपी ने कहा कि आपके आधार कार्ड पर ताइवान के लिए बुक हुए पार्सल में ड्रग्स मिला है।
फिर कॉल को मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया। क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर ने बात की और जांच के लिए मुंबई न आने की सूरत में अपने सीनियर अधिकारी से बात कराई। आरोपी ने क्राइम ब्रांच का डीसीपी बनकर बात की और डिजिटल अरेस्ट कर 31 लाख 76 हजार 246 रुपये ठग लिए गए। इसी मामले में अब पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो आरोपियों परमवीर और ब्रिजेश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।