ICC World Test Championship 2025: WTC फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुनरावृत्ति, जानें ताजे समीकरण

ICC World Test Championship 2025: WTC फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुनरावृत्ति, जानें ताजे समीकरण

ICC World Test Championship 2025

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा सीजन में दिलचस्प मुकाबलों का दौर जारी है| फिलहाल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है| वहीं पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट मैच खेल रही है| भारतीय टीम भी अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगी| बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं|

यानी WTC के मौजूदा सीजन में भारत को कुल दस टेस्ट मैच खेलने हैं, जो काफी अहम हैं| यदि भारत को लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें इन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा| वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ताजा अंकतालिका पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर से फाइनल मुकाबले के आसार बनते नजर आ रहे हैं| फाइनल मुकाबला जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है|

WTC टेबल में भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है| हालांकि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी, ये कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी क्योंकि वेस्टइंडीज को छोड़कर बाकी की आठ टीमें फाइनल की रेस में बनी हुई हैं| यदि कोई टीम 60 प्रतिशत अंकों पर अपना अभियान समाप्त करती है तो उसके फाइनल में पहुंचने के ज्याद आसार रहेंगे| भारत ने पिछली बार 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था| तब फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों