हिमाचल: मनाली विंटर कार्निवल में सीएम सुक्खू ने गाया इस प्रसिद्ध हिंदी फिल्म का गीत

Sukhvinder Singh Sukhu | PTI
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल की पहली सांस्कृतिक संध्या के दौरान मंच पर गायक के साथ राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ का प्रसिद्ध गीत “जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां” गुनगुनाया। यह गाना 1970 में रिलीज हुआ था और आज भी संगीत प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री के साथ लोक गायक और दर्शक भी इस गीत के बोल गुनगुनाते दिखाई दिए। मुख्यमंत्री ने गाने के अन्य बोल “जी चाहे जब हमको आवाज दो हम हैं वहीं हम थे जहां… अपने यहीं दोनों जहां, इसके सिवा जाना कहां…” का भी आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक भुवनेश्वर गौड, आरएस बाली और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। दर्शकों ने मुख्यमंत्री का उत्साह बढ़ाया और उनके साथ गीत का आनंद लिया। यह गीत सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक मुकेश द्वारा गाया गया था, जो राज कपूर की फिल्मों के लिए खास आवाज माने जाते थे। मुकेश ने अपने करियर में 1300 से भी ज्यादा गाने गाए थे, और उनका यह गीत आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।
सीएम ने अपने कार्यक्रम के बाद, मंगलवार सुबह मनाली से लौटते हुए सर्किट हाउस मनाली में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद वह धर्मशाला के लिए रवाना हो गए।