अर्जुन अवार्डी बनीं भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी, गांव बहादरपुर में मनाया गया जश्न

खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति भवन में अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस खुशी के मौके पर अन्नू के माता-पिता और भाई भी उनके साथ थे, और सभी ने मिलकर इस सम्मान का जश्न मनाया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में अन्नू के माता-पिता, पिता अमरपाल सिंह, मां मुन्नी देवी और भाई उपेंद्र ने गर्व के साथ अवार्ड मिलने की खुशी मनाई। इस अवसर पर अन्नू की मां मुन्नी देवी की आंखों से आंसू बह पड़े, जो बेटी की सफलता और उसे मिला सम्मान देखकर अभिभूत हो गईं।
वहीं, अन्नू के गांव बहादुरपुर में भी जश्न का माहौल था। ग्रामीणों ने अन्नू के घर जाकर उसे और उसके परिवार को बधाई दी और क्षेत्र का नाम रोशन करने पर गर्व महसूस किया। अन्नू के पिता और मां की हमेशा से ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी को बड़ा सम्मान मिले, और आज उनका सपना सच हो गया। अन्नू रानी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को गर्व महसूस कराया।