शहडोल जिले में बाघ के हमले से ग्रामीण घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
शहडोल जिले के ग्राम पंचायत अमिलिहा के ग्राम भदरा में एक खेत में छिपे बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बिहारी लाल खैरवार (55) अरहर के खेत की तरफ जा रहे थे, जब बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए।
ग्रामीण की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। इसके बाद बाघ फिर उसी खेत में जाकर छिप गया। घायल बिहारी लाल खैरवार को उपचार के लिए जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ के हमले में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत सामान्य है।