सैफ के घर में चोर की एंट्री कैसे हुई? कौन था मददगार और क्या था मकसद? कई सवाल अब भी अनसुलझे

सैफ अली खान पर कल रात एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर में हुई घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके शरीर से छह जगह चाकू से वार किया गया था,
जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी था। अभिनेता, उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनके बेटे बांद्रा पश्चिम में एक 12 मंजिला इमारत में रहते हैं, जहां कई बॉलीवुड अभिनेता रहते हैं। उनका निवास चार मंजिलों में फैला हुआ है।
पुलिस ने कहा है कि अब तक की जांच में पता चला है कि हमलावर चोरी करने के लिए अभिनेता के घर में घुसा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोर उस इमारत के बगल वाले घर में घुसा, जहां अभिनेता रहते थे। फिर वह दीवार फांदकर घर में घुस गया।
घर में घुसने के बाद, चोर इमारत के पीछे की ओर से सीढ़ियों से होते हुए उस मंजिल पर पहुंचा, जिस पर अभिनेता रहते हैं। पुलिस ने कहा है कि चोर फायर एस्केप के सैफ के अपार्टमेंट में घुसा था।
सैफ की हाउस हेल्पर एलियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने कल रात करीब 2 बजे चोर को सबसे पहले देखा। वह चिल्लाई और सैफ को पता चला। इसके बाद अभिनेता और चोर के बीच झगड़ा हुआ। मौके से भागने से पहले चोर ने सैफ को छह बार चाकू मारा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों ने उसे इमारत के पिछले हिस्से से अंदर घुसते और बाहर निकलते हुए कैद किया है। पुलिस हाउस हेल्पर समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।