क्या कंगना की ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल? जानें राजनीतिक कहानी के बीच कैसा रहेगा कमाई का अंदाज़ा

कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा मूवी ‘इमरजेंसी’ काफी लंबे इंतजार के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को राजनीतिक दांव पेंच के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है। फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर कुछ अनुमान लगाए जा रहे हैं।
450 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज वास्तविक ‘इमरजेंसी’ के 50 साल होने के बाद रिलीज हो रही है। फिल्म काफी समय से रिलीज हो रही है। सिल्वर स्क्रीन पर आज रिलीज हुई फिल्म के एडवांस बुकिंग के आधार पर ओपनिंग का अनुमान लगाया जा रहा है।
कंगना रनौत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है। इस फिल्म के पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर वाकई फिल्म ने इतने करोड़ का कलेक्शन कर लिया तो ये फिल्म कंगना को फायदा दिलवा सकती है। इससे पहले कंगना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर पाई हैं।
साल 2023 में आई कंगना की फिल्म ‘तेजस’ 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था। इसके अलावा ‘धाकड़’ फिल्म ने 55 लाख की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी। साल 2021 में आई कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ ने 32 लाख की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी। साल 2020 में आई फिल्म पंगा ने 2.70 करोड़ की कमाई की थी। ‘चंद्रमुखी 2’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म ने भारत में 46.1 करोड़ की कमाई की है।
इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है। कंगना खुद इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में दिखने वाले हैं। अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे को जेपी नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में देखा जाएगा। सतीश कौशिक को जगजीवन राम के किरदार में देखा जाएगा।