तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर ने 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। फिल्म की रिलीज को लेकर काफी समय से चर्चाएं तेजी थीं। मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्योहार के मौके पर आई यह फिल्म पहले भले ही बॉक्स ऑफिस पर अर्धशतक लगाने में कामयाब रही, लेकिन फिल्म के बजट के हिसाब से यह ओपनिंग अच्छी नहीं कही जा सकती। इस फिल्म को हिट होने के लिए अभी लंबी दूरी तय करनी होगी। वहीं, इसके साथ रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म फतेह का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल नजर आया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। इस फिल्म के अलावा पुष्पा 2 और मुफासा थिएटर्स में लगातार मजबूती से टिके हुए हैं। आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने शुक्रवार को कैसी कमाई की..
गेम चेंजर का बिगड़ा खेल
‘गेम चेंजर’ की बात करें तो पहले दिन पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 450 करोड़ के आस-पास है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए कम से कम पहले दिन अपने लागत के 20 प्रतिशत की कमाई यानी 90 करोड़ का कलेक्शन करना चाहिए था। फिल्म ने 10 जनवरी को टिकट खिड़की पर 51.25 करोड़ का कलेक्शन किया। सबसे ज्यादा फिल्म ने तेलुगु में 42 करोड़ रुपये कमाए। वहीं इसने हिंदी में सात करोड़, तमिल में दो करोड़ 10 लाख, कन्नड़ में एक लाख और मलयालम में पांच लाख रुपये की कमाई की। ‘गेम चेंजर’ की पहले दिन की कमाई ‘आरआरआर’ से आधी रही। एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने ओपनिंग डे पर 103 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए पहले वीकएंड में और अच्छा कारोबार करना होगा ।
फतेह
सोनू सूद की ‘फतेह’ भी 10 जनवरी को गेम चेंजर के साथ रिलीज हुई। यह फिल्म भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। फिल्म में सोनू के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं। यह फिल्म कई हॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाती है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने शुक्रवार को दो करोड़ 45 लाख रुपये की कमाई की है।
पुष्पा 2 ने की कितनी कमाई?
‘पुष्पा 2′ की धांसू कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है। फिल्म टिकट खिड़की पर अब भी करोड़ों में कारोबार कर रही है। 37वें दिन इस फिल्म ने एक करोड़ नौ लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 1216.09 करोड़ हो गई है।
मुफासा द लायन किंग की रफ्तार हुई धीमी
मुफासा द लायन किंग पिछे तीन हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। फिल्म ने अब चौथे हफ्ते में भी अपने कदम रख दिए हैं। हालांकि, अब इस फिल्म की रफ्तार सुस्त होती जा रही है। भारत में फिल्म ने 22वें दिन 65 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 128.30 करोड़ रुपये हो गया है।