Himachal Weather: हिमाचल में माैसम ने बदली करवट, लाहाैल में बर्फबारी, शीतलहर बढ़ी

हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू

कूल-कूल हुआ मौसम

हिमाचल प्रदेश में माैसम ने करवट बदली है। प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के आसपास हल्की बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू व शिमला में सुबह से बादल छाए हुए हैं।

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। वहीं वीकेंड पर कुल्लू-मनाली घूमने आए हुए पर्यटकों ने बदले हुए मौसम का आनंद लिया। अटल टनल होकर कई पर्यटक लाहौल पहुंचे।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 जनवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 12 जनवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 13 से 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है।  16 व 17 जनवरी को कुछ स्थानों पर फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

वहीं, निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों कोहरा व शीतलहर लगातार जारी है। इन क्षेत्रों में शनिवार को भी शीतलहर चली। कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसी तरह 13 से 15 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। कड़कड़ाती ठंड की वजह से सुबह लोग घरों में दुबके रहे। दुकानदार भी दुकानों के आसपास अलाव का सहारा लिया। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 6.0, सुंदरनगर 4.6, भुंतर 1.6, कल्पा 0.2, धर्मशाला 4.5, ऊना 4.4, नाहन 7.9, पालमपुर 2.0, मनाली -0.9, कांगड़ा 5.4, मंडी 5.2, बिलासपुर 7.9, हमीरपुर 6.2, डलहाैजी 4.0, कुफरी 4.8, कुकुमसेरी -4.9, नारकंडा 3.1, भरमाैर 4.7, रिकांगपिओ 2.6, सेऊबाग 3.0, धाैलाकुआं 6.9, समदो -5.9, कसाैली 5.4, सराहन 3.2, ताबो -10.2 व बजाैरा में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ऊना जिले के पुलिस थाना मोईन के अंतर्गत बाबा श्री माई दास सदन के पास बनी वर्षा शालिका में एक बेसहारा व्यक्ति का शव मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह व्यक्ति कई दिनों से वर्षा शालिका में रहता था। प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत ठंड के कारण प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा है। मोईन थाने के एसएचओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार ये बुजर्ग बाबा काफी दिनों से चिंतपूर्णी में रह रहा है और दिन के समय पैसे मांगता था जबकि रात को वर्षाशालिका में ही सो जाता था। जब शनिवार को सुबह देखा तो बुजुर्ग वर्षाशालिका में मृत पाया गया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों