बिलासपुर: जंगल में कर रहे थे निशानेबाजी का अभ्यास, फांदी समेत दो आरोपी गिरफ्तार; जानें पूरी घटना

Arrested man in handcuffs with handcuffed hands behind back in prison
घुमारवीं पुलिस ने दो युवकों से 11 कारतूस बरामद किए हैं। मामले में सौरभ पटियाल उर्फ फांदी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि फांदी जंगल में गोलियां चलाकर निशाना लगाने का अभ्यास कर रहा था। यह सारा मामला सोशल मीडिया पर एक आरोपी की बंदूक के साथ वीडियो वायरल होने के बाद उजागर हुआ।
फांदी पर कुछ माह पहले जिला अदालत के बाहर गोलियां चली थीं। गोली लगने से वह घायल हुआ था। मामले में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार एक युवक का बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को मिली।