बिलासपुर: जंगल में कर रहे थे निशानेबाजी का अभ्यास, फांदी समेत दो आरोपी गिरफ्तार; जानें पूरी घटना

Arrested man in handcuffs with handcuffed hands behind back in prison

Arrested man in handcuffs with handcuffed hands behind back in prison

घुमारवीं पुलिस ने दो युवकों से 11 कारतूस बरामद किए हैं। मामले में सौरभ पटियाल उर्फ फांदी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि फांदी जंगल में गोलियां चलाकर निशाना लगाने का अभ्यास कर रहा था। यह सारा मामला सोशल मीडिया पर एक आरोपी की बंदूक के साथ वीडियो वायरल होने के बाद उजागर हुआ।

फांदी पर कुछ माह पहले जिला अदालत के बाहर गोलियां चली थीं। गोली लगने से वह घायल हुआ था। मामले में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार एक युवक का बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को मिली।

युवक की पहचान उपमंडल घुमारवीं के मुहाणा गांव अंकुश पटियाल के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसकी कार से एक कारतूस भी बरामद हुआ। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन की रिमांड मिली। पूछताछ में आरोपी ने सौरभ पटियाल का नाम लिया और बताया कि वह जंगल में गोली चलाकर निशाना लगाने का अभ्यास करता है। पुलिस ने सौरभ को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम जाड़ी जंगल में भी गई, जहां 10 कारतूस मिले।
पुलिस ने आशंका जताई है कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची जा रही थी। मामले को अदालत के बाहर हुए गोलीकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। सौरभ पटियाल को पुलिस नशे के साथ पहले पकड़ चुकी है।अंकुश नाम के आरोपी को उसके पिता ने ही चिट्टे के आरोप में पुलिस के सुपुर्द किया था।11 कारतूस बरामद किए गए हैं। मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
एक आरोपी को पहले पांच दिन की रिमांड मिली थी। दोनों को आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की हर पहलू से जांच चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों