बिहार: चाणक्य हॉस्टल में आग के बाद जले नोट और प्रवेश-पत्र बरामद

पटना के पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में एक मेडिकल छात्र अजय कुमार सिंह के कमरे में लगी आग के बाद पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली। जब पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के लिए कमरे में घुसकर तलाशी ली, तो वहां से काफी अजीब सामान बरामद हुआ। उन्होंने करीब 10 से 12 लाख रुपये के जले हुए नोट, नीट और पीजी के प्रवेश पत्र, एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट और शराब की आधी खाली बोतल बरामद की। यह सामान अजय के कमरे से था, जो गार्ड के कमरे का एक हिस्सा था और अजय ने इसे अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था।पुलिस के अनुसार, अजय कुमार सिंह समस्तीपुर का रहने वाला है और वह किसी अन्य डॉक्टर के नाम पर अलॉट किए गए कमरे में रह रहा था। हालांकि, वह अब मेडिकल छात्र नहीं था। दरअसल, अजय ने 2022 में पीजी की पढ़ाई पूरी कर ली थी, और अब वह मेडिकल प्रवेश से संबंधित गतिविधियों में लिप्त था। केयर टेकर अनिल कुमार ने बताया कि अजय को कई बार कमरा खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज किया और कमरे से नहीं हटा।
पुलिस का कहना है कि अजय कुमार सिंह नीट यूजी और एमबीबीएस जैसे मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के लिए स्कॉलर को बैठाता था और इसके बदले उम्मीदवारों और उनके परिवारों से बड़ी रकम वसूल करता था। इसके अलावा, वह एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी एमबीबीएस पासआउट छात्रों को बैठाकर मेडिकल छात्रों को पास कराता था। इस तरह के अनियमित और अवैध कामों के चलते उसने धोखाधड़ी के कई मामले किए थे।इस घटना की सूचना मिलने के बाद, टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह, पीरबहोर थाना प्रभारी मोहम्मद हलीम और पीएमसीएच टीओपी प्रभारी शुभम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अजय कुमार सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। यह घटना मेडिकल शिक्षा और प्रवेश प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं की ओर इशारा करती है और इसके पीछे चल रही अवैध गतिविधियों को उजागर करती है।