खैरथल तिजारा: भिवानी गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से ग्रामीण परेशान
राजस्थान में खैरतल तिजारा जिले के भिवानी में स्वास्थ्य विभाग के रचीलेपन की वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भले ही राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई प्रयास कर रही है लेकिन खैरथल तिजारा जिले के भिवानी औद्योगिक नगरी के कहानी गांव में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में कम सुविधाएं होने के कारण बहुत परेशानियां हो रही हैं।
इस गांव में लाखों रुपए खर्च करके आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से उपवास स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया लेकिन उसे उप स्वास्थ्य में ना तो कोई डॉक्टर है और ना ही कोई अन्य कर्मचारी लाखों रुपए की लागत से बने इस स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने अपने ईंधन रखना शुरू कर दिए हैं।
खबरों से पता चला है नर्सिंग ऑफिसर, ANM स्टाफ गांव के सरकारी स्कूल में बैठते हैं, लेकिन जब वहां जाकर देखा तो सब नदारद मिले. लोगों को राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली फ्री दवाई की पड़ताल की गई, तो ज़ी राजस्थान के कैमरे में सरकार की महंगी दवाई कबाड़ में पड़ी हुई थीं ।