Himachal News: पिंजौर से हिमाचल के लिए चिट्टा तस्करी करता था शाही महात्मा गिरोह, सामने आया काला सच
अंतरराज्यीय चिट्टा गिरोह का सरगना शाही महात्मा ही हिमाचल में मादक पदार्थ तस्करी करता था। 18 सितंबर 2024 को एएनटीएफ (एफयू) सीआईडी की टीम ने जम्मू-कश्मीर निवासी आरोपी मुदासिर अहमद मोची के कब्जे से बरामद 468.380 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मामले की पुलिस जांच में यह सनसनीखेज सामने आई।
आरोपी मुदासिर अहमद मोची ने खुलासा किया कि शाही महात्मा राज्य के भीतर अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी का धंधा चलाता था। वह इस अवैध व्यापार में शाही महात्मा के लिए ट्रांसपोर्टर करता है। इसके साथ ही आरोपी प्रदीप रांटा दिल्ली और करनाल से चिट्टा लाकर पिंजौर में शाही महात्मा तक पहुंचाते थे। उसने बताया कि उसे शाही महात्मा के निर्देशानुसार कई छुपने के अड्डों पर मादक पदार्थों को छिपाने का काम दिया गया था।