दिल्ली: मुख्यमंत्री ने ओलंपिक-पैरालंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित किया, खिलाड़ियों को मिले 3.35 करोड़ रुपये

ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 के 5 पदक विजेताओं को दिल्ली सरकार ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री आतिशी ने नकद प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाड़ी शरद कुमार को 2 करोड़ रुपये, अमन को 1 करोड़ रुपये, शरद कुमार के कोच सजल कुमार राय, तूलिका मान और विकास सिंह को 10- 10 लाख रुपये और अमोज जैकब को 5 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।खिलाड़ियों ने बच्चों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में सफलता के लिए टिप्स दिए। इस अवसर पर सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आप की सरकार ने दिल्ली में नए और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव कोशिश की है। आतिशी ने कहा कि भारत से बहुत छोटे देश बहुत ज्यादा मेडल लेकर जाते हैं।खिलाड़ियों की बातचीत में कई बार ये बात निकलकर सामने आती है कि इसमें गलती खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि हमारी सरकारों की रही है जो हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सपोर्ट नहीं कर पाई है। बच्चों और खिलाड़ियों में प्रतिभा का होना तो बहुत जरूरी है, लेकिन परिवार व सरकारों का सपोर्ट भी बहुत जरूरी है। दिल्ली सरकार ने युवा खिलाड़ियों के लिए प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम की शुरुआत की थी, ताकि खिलाड़ियों को सपोर्ट किया जा सके।