2 जनवरी से शिमला में बारिश के आसार: नए साल पर मौसम साफ रहने की संभावना

हिमाचल में आगामी दो जनवरी को मौसम में बदलाव की आशंका है। इसके बाद लगातार बर्फबारी का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है और इसे देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दो जनवरी को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होगी जबकि इसके तीन जनवरी से बर्फबारी के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। हिमाचल में सीजन में तीसरी बार बर्फबारी के आसार।

प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश की वजह से किसानों और बागबानों में खुशी की लहर है। शिमला, कुल्लू, भरमौर और पांगी क्षेत्रों में सेब के जीरो आवर पूरे हो रहे हैं। जबकि मैदानी इलाके ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर समेत अन्य जगहों पर गेहूं की फसल बिजाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिल गया है। ताबो में -15.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है और यहां लोग भीषण सर्दी का सामना कर रहे हैं। ऐसे ही हालात कुकुमसेरी और समधो में भी बने हुए हैं। इन दोनों जगहों पर -11 और -12 डिग्री तापमान में लोग ठंड से जूझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों