नए साल की पार्टी में लड़कियों के साथ जबरदस्ती, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ताहिर लेन स्थित जयंती निवास में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक फ्लैट में छह लड़कों ने दो युवतियों के साथ शराब पिलाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। यह घटना सोमवार रात लगभग दो बजे हुई।
राजीव नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नववर्ष की पूर्वसंध्या पर पार्टी का आयोजन किया था। राजीव ने पूर्णिया से दो डांसर युवतियों को बुलाया था। वे सोमवार शाम को ट्रेन से पटना पहुंचीं, जहां उन्हें चार युवकों ने स्कार्पियो में रिसीव किया और फिर फ्लैट में ले आए। वहां शराब पीने और नाचने का दौर शुरू हुआ। अचानक रात के करीब डेढ़ बजे फ्लैट से चीखने की आवाजें आने लगीं, जिससे पड़ोसी परेशान हो गए। एक युवक ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया और जब राजीव ने दरवाजा खोला, तो उस युवक ने आपत्ति जताई, जिस पर राजीव ने उसे बुरी तरह पीट डाला।
पुलिस को सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को मुक्त कराया और राजीव को हिरासत में लिया। हालांकि, पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है और युवतियों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। उनका बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवतियों ने प्रारंभिक बयान में बताया कि उन्हें रिवॉल्वर का भय दिखाकर जबरन शराब पिलाई गई थी, और फिर युवकों ने उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्हें पीटा गया। हालांकि, पड़ोसी युवक के दरवाजा खटखटाने के बाद उनकी लाज बच गई।
यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में है, और आरोपी राजीव की तलाश जारी है।