Director Anurag Khashyap: आखिर क्यों किया मुंबई छोड़ने का ऐलान निर्देशक अनुराग कश्यप ने ?

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में लीक से हटकर, बेहतरीन हिट फिल्में बनाई हैं। लेकिन कुछ समय से उन्हें अपनी तरह का काम करने का मौका बॉलीवुड में नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि अनुराग ने साउथ फिल्मों का रूख किया, वह वहां की फिल्मों में अभिनय तक करते दिख रहे हैं। बतौर एक्टर खुद को एक्सप्लोर कर रहे हैं। अनुराग को साउथ फिल्मों में जो वर्क एक्सपीरियंस हुआ, वह बॉलीवुड से अलग था। इस पर हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बात की। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के स्टार कल्चर को आड़े हाथों भी लिया।
बॉलीवुड में फिल्म बनाने का उत्साह खत्म हो गया
अनुराग कश्यप ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में सिर्फ बिजनेस, मार्जिन की ही बात होती है। फिल्म कैसी बिकेगी, इस पर पहले सोचा जाता है। ऐसे में फिल्म बनाने का बॉलीवुड में मजा खत्म हो जाता है। यही कारण है कि अनुराग अब मुंबई छोड़कर साउथ में जाकर बस जाना चाहते हैं। वह अगले साल ऐसा कर सकते हैं। अनुराग की माने तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लोगों को फिल्म बनाने का बहुत उत्साह रहता है।
इंडस्ट्री से हो गए हैं परेशान
वह आगे इंटरव्यू में कहते हैं कि बॉलीवुड से परेशान हो चुके हैं, निराश हो चुके हैं। यहां की सोच से भी परेशान हो चुके हैं। वह कहते हैं कि साउथ की ‘मंजुम्मेल बॉयज’ जैसी फिल्म बॉलीवुड वाले नहीं बना पाए हैं। वह बस रीमेक बना लेते हैं, अपनी तरफ से कुछ नया नहीं बनाना है।
स्टार ट्रीटमेंट से भी समस्या
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में एक्टर्स के बिहेवियर पर भी बात की है। वह इंटरव्यू में कहते हैं कि हिंदी फिल्मों में हर एक्टर को स्टार ट्रीटमेंट चाहिए। जबकि साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है, बडे़ से बड़ा एक्टर फिल्म के बाकी लोगों की तरह ही खुद को ट्रीट करता है।