BiggBoss 18: क्या अविनाश नहीं पसंद करते ईशा को ,गिनवाई ईशा की कई कमियां

2877-bigg-boss-18-avinash-mishra-evicted-from-the-show-heres-what-we-know
बिग बॉस के घर में दो दिल न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता है। चाहे गेम हो या फिर असली अटैचमेंट, बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बने हैं। बिग बॉस 18 में भी दो कपल्स के बीच नजदीकियां देखने को मिली हैं। सबसे ज्यादा जिनका रिश्ता चर्चा में रहा, वो अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का रहा है। 

बिग बॉस 18 के शुरुआती दिनों से ही ईशा और अविनाश के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। भले ही वे अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम देते हैं, लेकिन उनका हाव-भाव कुछ और ही कहता है। दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा भी हुआ, लेकिन सुलह भी हो गई। अब अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह की कमियां गिनाकर सभी को हैरान कर दिया है। 

करण को नहीं पसंद चुम का कम बोलना

दरअसल, नए साल पर बिग बॉस 18 के घर में खूब धमाल मचने वाला है। शो में कॉमेडी का तड़का लगाने भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक आने वाले हैं। वे करणवीर मेहरा  और अविनाश मिश्रा  के साथ साल के आखिरी दिन एक टास्क करवाएंगे जिसमें दोनों को अपने-अपने पार्टनर के बारे में कमियां बताने होंगे। करणवीर मेहरा शाह रुख खान के अंदाज में चुम दारंग की कम बोलने की कमी बताते हैं। यह सुनकर चुम शॉक रह जाती हैं।

 

भारती सिंह को पोंछने पड़े गए अविनाश के आंसू

करणवीर मेहरा ने तो चुम की सिर्फ एक खामी बताई, लेकिन अविनाश मिश्रा ने तो कमियों की लाइन ही लगा दी। उन्होंने कहा, “जो मैं बताता हूं वो नहीं पहनती है, लेकिन पूछेगी जरूर कि कौन सा पहनूं। मैं बोल देता हूं कि हां अच्छा लग रहा है। खाना खा रही होती है तो उसे पता होता है कि वह उतना नहीं खा पाएगी…”। अविनाश की बात खत्म होती कि इतने में भारती सिंह आकर अपने पल्लू से उनके आंसू पोछने लगती है।

क्या ईशा सिंह का है ब्वॉयफ्रेंड?

वीकेंड का वार में सलमान खान ने शालीन भनोट के नाम से ईशा सिंह को चिढ़ाया था और उनके अफेयर की अफवाहों का जिक्र किया था। यह सुनकर अविनाश थोड़े हैरान रह गए थे। बाद में करणवीर ने भी खुलासा किया था कि खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट पर शालीन हर वक्त किसी ईशा से बात करते रहते थे। उन्होंने ईशा से इस बारे में पूछा था तो एक्ट्रेस ने इससे इनकार किया था और अभिनेता को अपना अच्छा दोस्त बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों