Bihar: बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर का किया विरोध, लगाए ‘वापस जाओ’ के नारे

रविवार रात को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का विरोध किया। जब वह अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे, तो उनका विरोध शुरू हो गया और अभ्यर्थियों ने उनके खिलाफ ‘गो बैक-गो बैक’ के नारे लगाए। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे। एक अभ्यर्थी ने उनसे कहा, “पिटवाने के बाद क्यों आए हो?” इस पर किशोर ने जवाब दिया, “तुम्हारा नाम क्या है? ज्यादा होशियार मत बनो।” फिर एक अन्य अभ्यर्थी ने पूछा, “क्या आप हमें डरा रहे हैं?” इसके बाद अभ्यर्थियों ने और तेज नारेबाजी शुरू कर दी।प्रशांत किशोर ने कहा, “हमसे कंबल मांगते हो और हमें नेतागिरी दिखा रहे हो?” इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने उनसे कंबल नहीं मांगा था, और विरोध बढ़ने पर किशोर वहां से चले गए।
गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक प्रदर्शन:इससे पहले, रविवार को प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान में एकजुट हुए थे और 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। जैसे-जैसे प्रदर्शन बढ़ा, यह जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका, लेकिन वे बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने उनकी बेरहमी से पिटाई की।प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अलावा 600-700 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी आदेश की अवहेलना की, लोगों को उकसाया और कानून-व्यवस्था में बाधा डाली।
चक्का जाम का ऐलान:पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ माले पार्टी ने सोमवार को बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है। पालीगंज विधायक संदीप सौरव ने कहा कि अगर सरकार अभ्यर्थियों की मांगें नहीं मानती, तो उनकी पार्टी पूरे बिहार में चक्का जाम करेगी।