Ram Charan के फैन ने दी जानलेवा धमकी कहा “सुसाइड कर लुंगा “,Game changer मेकर्स को दी चेतावनी कहा “नए साल तक रिलीज़ करदे ट्रेलर “

कब रिलीज होगी फिल्म?
अभी तक नहीं आया फिल्म का ट्रेलर?
इतना सब होने के बाद भी राम चरण के फैंस के बीच फिल्म को लेकर खास नाराजगी है। फिल्म रिलीज को मात्र 13 दिन का समय बचा है लेकिन अभी तक इसका ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। फैंस को लेकर फिल्म देखने की उत्सुकता है कि उनके एक चाहने वाले ने रामचरण को इसके लिए धमकी तक दे डाली।
ईश्वर नाम के इस शख्स ने तेलुगु में लेटर लिखा है। फैन ने अपनी निराशा व्यक्त की और लिखा कि फिल्म को रिलीज होने में केवल 13 दिन शेष हैं और फिर भी निर्माताओं ने कोई ट्रेलर या अपडेट शेयर नहीं किया है। इसका टीजर नवंबर में आया था लेकिन ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है।
फैन ने मेकर्स को दी धमकी
ईश्वर ने अपने लेटर में लिखा,“आप फैंस की भावनाओं को समझ नहीं रहे हैं। यदि आप इस महीने के अंत तक कोई टीजर या अपडेट जारी नहीं करते हैं या नए साल के अवसर पर ट्रेलर साझा करने में विफल रहते हैं,तो मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा कि मैं कोई कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा। हो सकता है मैं अपना जीवन ही समाप्त कर लूं।” इस लेटर के सबसे ऊपर उसने टाइटल लिखा है RIP लेटर।
वहीं जैसे ही इसे सोशल मीडिया पर डाला गया ये तेजी से वायरल होने लगा। पुष्पा 2: द रूल के निर्देशक सुकुमार ने गेम चेंजर देखकर पहला रिव्यू भी दे दिया है। डलास में फिल्म के एक प्रचार कार्यक्रम में बोलते हुए, निर्देशक ने कहा कि राम चरण का प्रदर्शन इतना बेहतरीन है कि उम्मीद लगा रहा हूं कि उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलेगा।