एमपी: पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की पत्नी ने अहमदाबाद से खरीदी 14 लाख की लहंगा, गरबा में पहनने के लिए

IMG_2102

पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि सौरभ की पत्नी, दिव्या शर्मा, ने नवरात्र में गरबा करने के लिए अहमदाबाद से 14 लाख रुपए का लहंगा खरीदा था। इस लहंगे के कागजात एजेंसियों को सौरभ के घर से मिले हैं, और अब एजेंसियां दिव्या से इस मामले में पूछताछ करने की योजना बना रही हैं। सौरभ और उसके साथियों के ठिकानों पर हुई जांच में कई अहम दस्तावेज़ मिले हैं, और इस पर एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं।

 

इससे पहले, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सौरभ और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें नकाब में एक युवक और युवती को साथ ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि यह युवक चेतन सिंह गौर था, और उसकी निशानदेही पर ईडी कार्रवाई कर रही है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और सौरभ से जुड़ी बैंक लॉकर और खातों की जानकारी भी मिली, जो अब सील की जा चुकी है।

 

इसके अलावा, सौरभ पर आरोप है कि उसने अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा नौकरी दिलाने के लिए झूठा शपथ पत्र दायर किया था। शपथ पत्र में सौरभ ने दावा किया था कि उसके परिवार में कोई शासकीय या अर्ध शासकीय सेवा में नहीं है, जबकि उसका बड़ा भाई सचिन शर्मा छत्तीसगढ़ सरकार में कार्यरत था। इस झूठे शपथ पत्र को लेकर अब जांच की जा रही है।

 

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी में 2.87 करोड़ रुपए नगद, 234 किलो चांदी, 50 लाख का सोना और कई लग्जरी सामान बरामद हुए थे। इसके अलावा, लोकायुक्त को सौरभ के ठिकानों से 7.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ भी मिले थे। सौरभ और उसकी पत्नी फिलहाल दुबई में हैं, और उनके खिलाफ जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों