रुड़की: युवती का अपहरण, नदी किनारे मिली बदहवास; दो युवक हिरासत में

सोलानी नदी के किनारे एक युवती बदहवास हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। यह मामला युवती के अपहरण का है, जिसमें चार युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे अगवा किया था। युवती की हालत खराब थी जब वह नदी के पास पाई गई। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।यह घटना पिरान कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव की है। मंगलवार सुबह एक 22 वर्षीय युवती गोबर डालने के लिए घर से बाहर गई थी। काफी समय तक वापस न लौटने पर परिजन और गांव वाले उसकी खोज में निकल पड़े। कुछ समय बाद, युवती बदहवास अवस्था में गांव के पास मिली। परिजन उसे लेकर घर आए और इलाज शुरू कराया। इसके बाद, ग्रामीणों को यह जानकारी मिली कि चार युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती का अपहरण किया था।
ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास एक युवक को देखा, जो बाइक पर खड़ा था और उस पर अपहरण में शामिल होने का शक जताया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। पुलिस को सूचित करने पर, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने ले आई। पूछताछ के दौरान, युवक ने अपने एक साथी का नाम लिया, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।इस बीच, ग्रामीणों की एक बड़ी संख्या इमलीखेड़ा पुलिस चौकी के बाहर जमा हो गई। वे आरोपित युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य थानों से भी अतिरिक्त बल मंगवाया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और युवती के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।