The Odyssey Release Date: “क्रिस्टोफर नोलन की ‘The Odyssey’ की रिलीज डेट, Oppenheimer को छोड़ेगा पीछे?”

wfe
The Odyssey Release Date: ‘हॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर’ क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) दुनियाभर में अपने निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल ही उन्होंने ओपेनहाइमर से इतिहास रचा था और अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए थे। अब एक बार फिर वह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए लौट रहे हैं।

एक साल बाद क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म का एलान हुआ है। यह फिल्म है द ओडिसी (The Odyssy) जो ग्रीक कवि होमर की महाकाव्य ओडिसी का एडेप्टेशन है। इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन टैलेंटेड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ही करने जा रहे हैं। क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने यह खुशखबरी साझा की है।

पर्दे पर फिर दिखेगा क्रिस्टोफर का जादू

द ओडिसी को यूनिवर्सल पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। मंगलवार को मेकर्स ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की अनाउंसमेंट की है और रिलीज डेट भी बता दी है। ट्वीट में मेकर्स ने लिखा, “क्रिस्टोफर नोलन की अगली फिल्म ‘द ओडिसी’ एक पौराणिक एक्शन महाकाव्य है जिसे बिल्कुल नई IMAX फिल्म तकनीक का उपयोग करके दुनिया भर में शूट किया गया है। यह फिल्म होमर की मूल गाथा को पहली बार IMAX फिल्म स्क्रीन पर लाती है।”

द ओडिसी की रिलीज डेट

क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म के एलान के साथ इसकी रिलीज डेट पर आउट कर दी गई है। यह फिल्म 17 जुलाई 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मैट डेमन (Matt Damon), टॉम हॉलैंड (Tom Holland) और जेंडाया (Zendaya) लीड रोल में हैं। इसके अलावा ऐनी हैथवे, रॉबर्ट पैटिंसन, लुपिता न्योंगो और चार्लीज जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। ये सभी सितारे हॉलीवुड के दिग्गजों में शुमार हैं, ऐसे में इन्हें पर्दे पर साथ देखना किसी जादू से कम नहीं है।

ओपेनहाइमर को भारत में मिला था प्यार

क्रिस्टोफर नोलन की हिस्टोरिकल ड्रामा ओपेनहाइमर को विदेशों के साथ-साथ भारत में भी बहुत प्यार मिला था। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ रुपये कारोबार किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद अब दर्शकों को क्रिस्टोफर की अगली फिल्म द ओडिसी का इंतजार है। अब देखना होगा कि उनकी ये फिल्म, ओपेनहाइमर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों