हिमाचल के ऊना में जमीन विवाद पर हुआ डबल मर्डर, पिता समेत बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

हिमाचल के ऊना में डबल मर्डर

पिता और पुत्र को गोली मारकर बीच रास्ते पर मौत के घाट उतार दिया

लोअर भदसाली गांव में सोमवार दोपहर जमीन को लेकर हुए झगड़े के बाद बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में लोअर भदसाली की प्रधान सरोज देवी के पति संजीव कुमार (51), बेटा रविंद्र कुमार (26) शामिल हैं। गोली मारने वाले की पहचान देशदीप जसवाल निवासी लोअर भदसाली के रूप में हुई है। वह पेशे से वकील है और ऊना कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। वारदात के बाद से वह फरार है। एसपी ने बताया कि देशदीप समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीन विवाद

पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह भी जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। लोगों की मानें तो दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। आरोपी को जब पता चला कि मारपीट में उसके पिता रमेश चंद को चोटें है। वह घर लौटा। इस बीच, रास्ते में उसे प्रधान के बेटे रविंद्र कुमार की गाड़ी आते दिखाई दी। देशदीप ने अपनी गाड़ी रोककर डिग्गी से राइफल निकाली और एक गोली रविंद्र कुमार पर चलाई, जो छाती में लगी। रविंद्र के साथ उसका साथी भी था, उसने भागकर जान बचाई। उधर, बेटे रविंद्र को गोली लगने की सूचना के बाद पिता संजीव मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी गोली मार दी। गोली संजीव के पेट में जा लगी। गोलीकांड में घायल बाप-बेटे को लोग ऊना अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों