राजनाथ सिंह ने अटल जी की पाकिस्तान यात्रा से जुड़ी घटना सुनाई, सभा में छाई हंसी

लखनऊ में आयोजित अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर दोनों नेताओं को अटल जी की प्रतिमा और उनकी पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ, जहां बच्चों ने बैंड पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल जी के व्यक्तित्व की सराहना की। उन्होंने अटल जी की विशेषताओं को उजागर करते हुए बताया कि वह किसी भी तनावपूर्ण माहौल को हल्का करने की क्षमता रखते थे। उन्होंने एक किस्से का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तान में एक महिला ने अटल जी से शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन शर्त रखी कि वह उसे मुंह दिखाई में कश्मीर दे दें। इस पर अटल जी ने हंसते हुए जवाब दिया कि वह भी शादी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन दहेज में पूरा पाकिस्तान दे सकें तो। यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसी से झूम उठे।