Diljit Dosanjh Blocking AP Dhillon: “Diljit Dosanjh के झूठ का पर्दाफाश, AP Dhillon ने रिकॉर्डिंग शेयर कर दिया बड़ा सबूत!”

9341006cef61f512536e8796510d3bc4

Diljit Dosanjh Blocking AP Dhillon: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर एक्टर-सिंगर अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दिलजीत दोसांझ के बाद अब देश में करण औजला और एपी ढिल्लों अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिसकी  वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं। ऐसे ही हाल ही में एपी ढिल्लों ने स्टेज से दिलजीत से उनको अनब्लॉक करने की बात कही थी, जिसे पर दिलजीत ने रिप्लाई दिया है। मगर दिलजीत के बाद अब एपी ने एक रिकॉर्डिंग शेयर कर दिलजीत को झूठा साबित कर दिया है।

दिलजीत से एपी ढिल्लों की गुजारिश

दरअसल, हाल ही में एपी ढिल्लों ने अपने कॉन्सर्ट में दिलजीत की दी शुभकामनाओं पर अपना रिएक्शन देते हुए दिलजीत से कहा था, ‘मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई। पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो। मैं मार्केटिंग क्या हो रही है इस बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो। मैं 3 साल से काम कर रहा हूं। क्या आपने मुझे कभी किसी कंट्रोवर्सी में देखा है?’

दिलजीत का एपी ढिल्लों को जवाब

एपी ढिल्लों की इस बात का अब दिलजीत दोसांझ ने जवाब दिया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उनके दावे को गलत ठहराया। दिलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पंजाबी में लिखा, ‘मैंने आपको कभी ब्लॉक नहीं किया। मेरे पंगे सरकारां नाल हो सके आ…कलाकारां नाल नी (मेरी लड़ाई सरकार से हो सकती हैं…कलाकारों से नहीं)।’

diljit dosanjh instagram story

एपी ढिल्लों ने दिखाया सबूत

अब यह मामला काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया है, क्योंकि दिलजीत के स्टोरी लगाने के बाद अब एपी ने अपनी बात का सबूत दुनिया को दिखाया है। एपी ढिल्लों ने रिकॉर्डिंग शेयर की है, जिससे पता चल रहा है कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक किया था, अब उन्हें अनब्लॉक किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं कुछ भी कहने की प्लानिंग नहीं कर रहा था, क्योंकि मुझे पता था कि हर कोई मुझसे ही नफरत करेगा, मगर कम से कम हमें पता है कि क्या असली है और क्या नहीं।’

AP Dhillon instagram story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों